
मोर आवास मोर अधिकार
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल द्वारा ग्रामपंचायत सेमरा बिरगहनी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों से मिलकर प्रदेश के कांग्रेस भुपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास को रोके जाने की जानकारी देते हुए।
और ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक ग्रामपंचायत में आंदोलन किया जा रहा है।
और जिन हितग्राहियों का नाम आवास लिस्ट में है उनसे एक फॉर्म भरवाया जा रहा है।
मा,मुख्यमंत्री जी के नाम से
जिसमे लिखा गया है कि जिन हितग्राहियों का नाम सूची में है उनके आवास तत्काल बनाया जावे।
यह आंदोलन अभी बीस दिसम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जावेगा।
उसके बाद विधानसभा स्तरीय फिर जिला स्तर पर चलाया जावेगा
इसके बाद भी अगर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना चालू नही किया गया।
तो प्रदेश स्तर पर बीस जनवरी को दुर्ग जिला में पूरे प्रदेश के प्रधानमंत्री ग्रामीण हितग्राहियों द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जावेगा।
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम ग्राम पंचायत सेमरा में मुख्य वक्ता के रुप में तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष भा ज पा रतनपुर ने अपने उध्बोधन में कहा की प्रदेश सरकार तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में रोके हुए आवास चालू कर राज्यश राशि दे।
ज्वाला कौशिक प्रभारी ग्राम पंचायत सेमरा ने भी सभा को समबोधित करते हुए कहा कि देश प्रदेश व शहर का विकास यही ग्रामीण क्षेत्रों से होता है
और इन्ही का विकास रोके बैठे हैं भुपेश सरकार जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में भुपेश सरकार को तगड़ा जवाब देगा एवं कार्यक्रम के सह प्रभारी परमानन्द जयसवाल एवं संचालन राजकुमार साहू ने किया ।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राही व आम जन मानस माताए बहने उपस्थित रहे।
सहदेव सूरज सुखउ रामजी बहोरन रामभरत चमेली करुणा कुंती रंभा सुरेश महेतर अश्विन बसंत अंजोरी कृष्ण सतानन्द.