
कब बनेगी एडीबी की सड़क
ठेकेदार की मनमानी , लोगों का गुस्सा चरम पर…!
शक्ति जिले के जैजैपुर – मालखरौदा – गोबरा सड़क निर्माण एजेन्सी द्वारा मनमानी जैजैपुर चन्द्रपुर विधानसभा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जैजैपुर मालखरौदा गोबरा ADB सड़क निर्माण एजेन्सी की मनमानी से लोगों में रोष ब्याप्त है, सड़क पुल पुलिया नाली निर्माण में प्राकलन को धत्ता बता कर गुणवत्ता का माखौल उड़ाया जा रहा है, इस दिशा में क्वालिटी कंट्रोल की भूमिका भी संदेह के दायरे में है|
सिर्फ इतना ही नहीं नियमित छिड़काव के अभाव धुल का गुब्बारे से जनजीवन खतरे में है, इसी प्रकार मुआवजा वितरण मे बेजा कब्जा धारियों से सांठ – गांठ कर शासकीय राशि का बंदरबांट कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है|

मनमानी का हद तब होगया जब सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को धत्ता बता कर ग्राम पंचायत पिहरीद के वर्षों पुराने पैठू (पूछा) तालाब को पाटा जा रहा है, मजे की बात है कि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इंजीनियर नजर नहीं आते जिससे ठेकेदार के आदमी ग्रामीणों के साथ गालीगलौज गुण्डागर्दी करने का मामला नहर पुलिया में सामने आया है, ठेकेदार के दहशतगर्दी गुण्डों के आतंक के खिलाफ छोटे सिपत के पूर्व सरपंच के अगुआई में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है| इस दिशा में स्थानीय जन प्रतिनिधियों पुलिस तथा प्रशासन के जिम्मेदार ठेकेदार के सामने नतमस्तक नजर आतें हैं जिसका जीता जागता उदाहरण गुणवत्ता विहीन ओव्हरलोडिंग प्रदूषित वाहन खनिज रायल्टी मोटरवाहन अधिनियम मुसाफिरी चेकिंग के अभाव में ठेकेदार की मनमानी शबाब पर है|