थाना फास्टरपुर में हो रहे अवैध शराब विक्रेताओं की खबर लगातार पुलिस
को मुखबिरों एवं जनता के माध्यम से मिल रही थी, जिस पर थाना फास्टरपुर ग्राम क्षेत्रातंर्गत मुखबिर के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली को खबर मिलने पर पुलिस को तत्काल कार्यवाही हेतु अलर्ट किया गया और थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजीव ठाकुर के नेतृत्व में टीम बनाकर ग्राम ठेलका नवागांव की ओर मुखबिर के बताये अनुसार रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जहां टीम के कुशल कार्य क्षमता की वजह से घटना स्थल ग्राम ठेलका नवागांव के खेत खार मे बने एक झोपडी़नुमा पंप घर मे एक व्यकित जिसका नाम अजीत कुमार जोशी पिता जोहन जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी ठेलका नवागांव को रेड कार्यवाही आरोपी अजीत कुमार जोशी के कब्जे से सफेद जरिकेन मे 04 लीटर कचची महुआ की शराब अवैध रुप निर्माण कर बिक्री करते हुए पाया गया घटना स्थल मे ही आरोपी के कब्जे से एक जरिकेन मे 04 लीटर कच्ची महुआ शराब, 02 नग जर्मन के बडे़ बर्तन, 02 नग मिट्टी के बर्तन सहित अवैध शराब निर्माण करने के सामाग्री जप्त की गई । रेड कार्यवाही मे फास्टरपुर थाना प्रभारी के साथ स.उ.नि. बी.आर साहू प्र.आर. हुलासराम कश्यप, आरक्षक कुमान भगत, महेंद्र सिंह, विजय साहू, केशव मानिकपुरी, अमरनाथ नेताम, बृजेश प्रधान का विशेष भूमिका रही