रायपुर 22 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बारिश और मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी से प्रदेशभर के किसानों के सामने खड़ी हुई परेशानी और चिंता के लिए प्रदेश सरकार की लचर व्यवस्था और किसान विरोधी निर्णय को जिम्मेदार ठहराया हैं।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी में विलंब के कारण ही आज प्रदेश के किसानों के धान कटाई के बाद खुले में रखे रह गए और बारिश में भीग गए जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की किसान विरोधी निर्णय करने वाली सरकार हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रारम्भ से ही प्रदेश की किसान विरोधी षड्यंत्रकारी सरकार से 1 नवम्बर से धान खरीदी की मांग करती रही परंतु अपने आप को किसान पुत्र बताने वाले के नेतृत्व में यह सरकार लगातार किसान विरोधी निर्णय कर अपनी हठधर्मिता के चलते दिसंबर में धान खरीदी का फरमान सुनाती रही।