बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रां इसतर्गत ग्राम शारदा में मुक्तिधाम के पास मोटरसायकल दुर्घटना में तीन लोग घायल है।
सूचना पर डायल 112 चकरभाठा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर परदेशी यादव उम्र 28 वर्ष, राजा यादव उम्र 24 वर्ष व दिनेश यादव उम्र 21 वर्ष तीनों को मोटरसायकल से अनियंत्रित होकर गिरने से चोट पहुँची थी, मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम उक्त घायलों को लेकर अविलंब उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर रवाना हुयी मार्ग में संजीवनी 108 वाहन मिलने पर उनके सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में आरक्षक 36 सुनील सिंह एवं चालक चंचल धुरी का सराहनीय योगदान रहा।