Chhattisgarh Raipur : मनी लांड्रिंग केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई की 14 दिन की रिमांड बढ़ी…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

Chhattisgarh Raipur : मनी लांड्रिंग केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई की 14 दिन की रिमांड बढ़ी...

मनी लांड्रिंग केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई और अन्य दो को 14 दिनों के लिए आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। ईडी ने पहले आठ दिन फिर छह दिन के लिए रिमांड पर लिया था।आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने  14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इससे पहले शुक्रवार को कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि ईडी की ओर से छह दिन की रिमांड और मांगी गई थी। जिसका विरोध किया गया। इसके लिए उन्होंने कोर्ट से यह भी मांग की कि समीर विश्नोई को फिर से कस्टडी में रखा जाता है तो उन्हें परिजनों से मिलने दिया जाए और घर का खाना खाने दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने उनकी इस मांग को भी ठुकरा दिया था और कहा था कि कोई होम फूड नहीं दिया जाएगा। समीर विश्नोई के साथ ही ईडी ने कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा था।

Share This Article