Chhattisgarh में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट…हरी सब्जियों की कीमत, देखिए कितना बढ़ गया दाम...
बाजार में टमाटर का भाव पूछते हुए ग्राहक मंडी में सब्जियों के आवक कम होने के कारण चिल्हर विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए है। दिवाली के कारण दो दिन तिफरा सब्जी मंडी के बंद होने का असर भी जिले के सब्जी बाजार में दिखा। यहां लोकल सब्जियां ही पहुंची लोकल आवक और सब्जियों के स्टाक कम होने के कारण दाम बढ़ा दिए गए हैं। थोक में सब्जियों के दाम में ज्यादा तेजी नहीं है लेकिन चिल्हर में जरूर दाम बढ़ा दिए गए हैं। तभी तीन दिन पहले 50 रुपए किलो में बिकने वाला गोभी 80 रुपए किलो में मिल रही है।
25 से 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 60 रुपए किलो में था, हालांकि इसमें 10 रुपए की नरमी दिखी। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम ज्यादा हो गए हैं। शहर का सब्जी बाजार पूरी तरह से बाहरी आवक पर निर्भर है, कुछ लोग ही आसपास में सब्जी की खेती करते हैं, अभी स्थानीय सब्जियां बहुत अधिक नहीं निकल रही कि वे व्यापारी सब्जी मंडी में ले जाकर बेच सके।
जानिए.. दीपावली के पहले व बाद में सब्जियों के दाम
जानिए.. दीपावली के पहले व बाद में सब्जियों के दाम
सब्जी – पहले – अब
गोभी 60 80 – 100
पत्ता गोभी 50 – 80
टमाटर 40 – 60
करेला 40 – 50
लौकी 20 – 40
आलू 25 – 35
सब्जियों की आपूर्ति शुरू होते ही मिलेगी राहत
दो दिन से सब्जी खरीदना महंगा पड़ रहा है। थोक व चिल्हर के दाम में डबल का अंतर है। बुधवार को त्योहार का असर मंडी में देखने को मिला सब्जी नहीं आने के कारण शहर के प्रमुख स्थान में दुकान लगाने वाले चिल्हर दुकानों में जो सब्जी थोक में 40 है, वह 80 रुपए में मिल रही है। वहीं जो 15 से 20 रुपए है, उसके 35 से 40 रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं। पिछले दिनों की तुलना में सब्जियों के दाम में अचानक तेजी आई है।
Editor In Chief