Chhattisgarh Bastar : जुआ के फड़ में दबिश, 184 जुआरी पकड़े गए…पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई… 3 लाख से ज्यादा कैश बरामद..
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ के फड़ पर पुलिस ने रेड मारी। जुआ के कुल 46 प्रकरण बनाए और 184 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि IG और SP के निर्देश में पुलिस ने धर पकड़ की कार्रवाई की है।
बोधघाट थाना इलाके से पकड़ाए जुआरी।
दरअसल, त्योहारी सीजन में शहर से लेकर गांव तक जमकर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। बस्तर के IG सुंदरराज पी और बस्तर जिले के SP जितेंद्र सिंह मीणा ने सभी थाना के थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जवानों की टीम बनाई और पेट्रोलिंग पर निकले।
जुआरियों के पास से बरामद नगदी।
पुलिस अफसरों ने बताया कि, सिटी कोतवाली, बोधघाट, भानपुरी, कोड़ेनार समेत अन्य थाना क्षेत्रों में रेड की कार्रवाई की गई है। इनमें सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से कुल 4 प्रकरण में 47 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से लगभग 1 लाख 71 हजार से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है। SP जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि, अपराध पर लगाम लगाने बस्तर पुलिस लगातार काम कर रही है।