शांत कुमार साहू के तबादले के बाद प्रसाद सिन्हा ने रतनपुर थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया । उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा हैं कि अपराध पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं, आम जनता के लिए पुलिस सहयोगी के रूप में काम करेगी। प्रसाद सिन्हा एक युवा और ऊर्जावान थाना प्रभारी हैं, जो अपनी कार्यशैली से सबका मन जीतने का हुनर जानते है। इससे पहले रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू के कार्यकाल मे आम जनता उनके कार्यकाल में सुरक्षित और भय मुक्त महसूस कर रही थीं। रतनपुर क्षेत्र के तमाम असामाजिक तत्वों पर नकेल कसकर क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने में कामयाब रहे एवं आम जनता के हित के लिए सतत और अथक प्रयासरत करते रहे है एवं उनके कार्यकाल में अपराधियों को संरक्षण देने वाले भी उनसे कोसों दूर नजर आते थे।
Editor In Chief