समय-सीमा की बैठक: नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली, पानी सहित बुनियादि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें…. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा
बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की संख्या मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा दवाईयों की उलब्धता सहित जिले के 28 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली, पानी शौचालय सहित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्कूल, आंगनबाड़ी के संचालन में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों अविलंब नयी भर्ती करने को कहा, जिले में संचालित उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पदों की पूर्ति सहित आवश्यक निर्देश दिए। कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से खत्म करने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने, पोषण पुनर्वास केन्द्रों का संचालन पौष्टिक आहार एवं पोषण बाड़ी निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले में संचालित समस्त विकास कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गई सड़क पुल-पुलिया, भवन एवं अद्योसंरचना का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए। नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन, विक्रय एवं उठाव की अद्यतन स्थिति, लोक सेवा गारंटी के तहत प्रकरणों का निराकरण, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न एजेंडा पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
Editor In Chief