
एसईसीएल की बड़ी सौगात: बिलासपुर के वार्डों में SECL लगाएगा वॉटर प्यूरीफायर सह वॉटर कूलर….आम जनों के लिए नि:शुल्क होगी सुविधा….
बिलासपुर. एसईसीएल (SECL) ने सीएसआर (CSR) मद से 70 वॉटर प्यूरीफायर सह वॉटर कूलर की स्थापना के लिए बिलासपुर नगर पालिका निगम के 70 वार्डों के लिए रुपये 69.62 लाख की स्वीकृति दी है. यह राशि सीएसआर मद से दी जा रही है.
यह कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम के प्रस्ताव और जिला कलेक्टर बिलासपुर की अनुशंसा पर किया जा रहा है. वॉटर प्यूरीफायर सह वॉटर कूलर बिना किसी प्रतिबंध के आम जनता के लिए नि: शुल्क उपलब्ध होगा. कार्य की शर्तों के अधीन, सभी वार्डों में संचालित वाटर प्युरिफ़ायर सह वॉटर कूलर के रखरखाव और मरम्मत का कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम द्वारा किया जाएगा.