CG:कोल ट्रांसपोर्टरों के घरों एवं दफ्तरों में ईडी का छापा …..

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट शंकर भारद्वाज

CG:कोल ट्रांसपोर्टरों के घरों एवं दफ्तरों में ईडी का छापा …..

कोरबा. अग्रसेन मार्ग, दुरपा रोड एवं ट्रांसपोर्ट नगर में भी कोल ट्रांसपोर्टरों ऑफिस के घरों में मंगलवार प्रात: करीब 8 बजे ईडी ने छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या मे केंद्रीय सुरक्षा के जवान व ईडी के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने अग्रवाल व जायसवाल के घरों में दबिश दी। बताया जाता है कि उक्त दोनों कोल ट्रांसपोर्टर के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। ईडी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। ईडी को उक्त दोनों व्यवसायियों के घरों से क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। मंगलवार को प्रदेश के अन्य जिलों में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है।

Share This Article