ग्राम पंचायत सिलदहा में आजादी का 75वें वर्ष गाॅठ पर अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्राम पंचायत सिलदहा में आजादी का 75वें वर्ष गाॅठ पर अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

बिलासपुर जिले में शा0 पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा, प्रा0शा0सिलदहा,आंगनबाड़ी,एवं प्राइवेट स्कूल सिलदहा सम्मिलित हुए इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी, सरपंच श्री पुरुषोत्तम बिरको जी एवं सचिव श्री प्रदीप कर्कवाल जी की, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्षा श्रीमती भुवनेश्वरी श्यामले,उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार साहू जी, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना साहू, शिक्षक राजेंद्र गंधर्व,श्री हरीश जायसवाल,रजक सर,धुरी सर,सूर्यवंशी सर,श्रीमती रमा साहू, श्रीमती गायत्री गुप्ता, मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह के अध्यक्षा एवं समस्त सदस्य गण,पंचायत के समस्त पंच गण एवं पालक/अभिभावक गण काफी अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

Share This Article