मिलिट्री प्लाटून नं. 04 सदस्य कोटा एरिया कमेटी में रहे 01 नक्सली द्वारा आत्मसमर्पण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मिलिट्री प्लाटून नं. 04 सदस्य कोटा एरिया कमेटी में रहे 01 नक्सली द्वारा आत्मसमर्पण

नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर छ0ग0 शासन के पुनर्वास नीति व “पूना नर्कोम अभियान” (नई सुबह, नई शुरूवात) से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 02 लाख का ईनाम उद्घोषित ।जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेज, के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री किरन चव्हाण अति. पुलिस अधीक्षक नक्स, ऑस. सुकमा, निर्देशन में में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति” के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा बनाये जा रहे “पूना नकम अभियान” ( नई सुबह, नई शुरुवात) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय व आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानी आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामान्य जीवन जीने के उद्देश्य से नक्सली संगठन में कार्यरत रहे 01 नक्सली दुधीमाड़ा (प्लाटून नं. 04 सदस्य, ईनामी 02 लाख छ0ग0 शासन द्वारा ) निवासी थाना चिंतागुफा क्षेत्र के द्वारा आज दिनांक 15.08.2022 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में श्री रजत नाग, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

Share This Article