बिलासपुर । दीनदयाल कॉलोनी मंगला के निवासियों ने कलेक्टर से मिलकर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अनाधिकृत रूप से बंद फेंसिंग को हटाकर रोड बनाने व अवैध रूप से कॉलोनी बनाये जाने की शिकायत की

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मंगला में कॉलोनी का निर्माण, कलेक्टर से की गई शिकायत
——————————-

बिलासपुर । दीनदयाल कॉलोनी मंगला के निवासियों ने कलेक्टर से मिलकर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अनाधिकृत रूप से बंद फेंसिंग को हटाकर रोड बनाने व अवैध रूप से कॉलोनी बनाये जाने की शिकायत की

है ।कुछ दिनों से अखबार व पम्पलेट के माध्यम से मंगला पटवारी हल्का में शारदा जगन्नाथ हेवन्स तथा वस्त्रकार बिल्डकॉन द्वारा मंगला के दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लगी हुई लगभग 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित 250 मकानों को बनाने की योजना है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त लोगों द्वारा बेचे जा रहे कॉलोनी के भवन भूमि का ग्राम एवम नगर निवेश विभाग से नियमानुसार अनुमति प्राप्त नहीं की है, जो कि रेरा अधिनियम का खुला उल्लंघन है।
बिल्डर द्वारा दीनदयाल
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान के अंत मे बंद रोड, जहाँ बोर्ड द्वारा बॉउंड्री का निर्माण किया जाना है को यहाँ के निवासियों को डरा धमकाकर जबरदस्ती पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है। जबकि दीनदयाल कॉलोनी के रोड पहले ही संकरे है। इस हेतु इन लोगों द्वारा दो बड़े हरे पेड़ भी काटे जा रहे हैं।
जिसकी हाउसिंग बोर्ड को भी पूर्व में शिकायत की गई है।
कॉलोनी में दिन भर नए लोगों व गाड़ियों के आने जाने से कॉलोनी वासियो की शांति व सुरक्षा को खतरा है।

कॉलोनी के निवासियों द्वारा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व अवैध कॉलोनी के निर्माण को तत्काल प्रतिबंधित करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

Share this Article