सरकंडा पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो को पकड़ा वही पिछले 2 माह में चोरी के 73 मामलों को सुलझाने में हुई है सफल 124 आरोपी हुए गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

बिलासपुर पुलिस ने 2 महीनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी और लूटपाट करने वाले 124 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल की है। बिलासपुर पुलिस ने चोरी और लूट के 73 मामलों को सुलझाते हुए 34 लाख ₹76000 से अधिक की रकम और सामग्री बरामद की है। नए मामले में पुलिस ने चांटीडीह सब्जी मंडी में रहने वाले प्रकाश पटेल और सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले नवल वर्मा को गिरफ्तार किया है। 16 सितंबर की शाम चांटीडीह में रहने वाला कुर्बान अंसारी अपने दोस्त के साथ शराब भट्टी शराब लेने गया था। बताया गया कि वहां दो लोगों ने धक्का-मुक्की और मारपीट कर उसका पर्स लूट लिया और भाग गए। पर्स में 17 सौ रुपए ,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज थे ।पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की। संदेह के आधार पर प्रकाश पटेल को पकड़ा गया तो उसने अपने दोस्त नवल वर्मा के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। हैरानी इस बात की है कि उनके पास से 2 माह बाद भी एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड के साथ लूट की रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस कामयाबी से खुश सरकंडा पुलिस ने बताया कि सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी के कुल 10 प्रकरणों में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं करीब ₹350000 से अधिक की बरामदगी की गई है ।इसी तरह लूट के 7 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ₹200000 बरामद किए हैं।

चकरभाठा पुलिस ने चोरी के 4 मामलों में 9 आरोपियों को हाल में गिरफ्तार किया है, जिन से करीब ₹135000 की सामग्री जप्त की गई है। बिल्हा थाना द्वारा चोरी के 4 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ₹100000 से अधिक की सामग्री जप्त की गई है, वही लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है जिससे ₹10000 की सामग्री बरामद हुई है ।मस्तूरी पुलिस द्वारा भी दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वही इन आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है जिनकी कीमत करीब ₹50000 है। कोनी पुलिस ने चोरी के 5 मामलों में 5 चोरों को गिरफ्तार किया और उनसे करीब ₹60000 की सामग्री जप्त की। इसी तरह तखतपुर थाना ने चार मामले में छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹80000 नगद और सामग्री जप्त की गई है। सीपत पुलिस द्वारा चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे ₹10000 जप्त किया गया। वहीं लूट के भी एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूट के ₹21000 बरामद किए गए। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इन आरोपियों के पास से करीब ₹400000 कीमती सामग्री जप्त की गई है। वही लूट के दो मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ₹20000 की सामग्री बरामद हुई है। जहां तक तार बाहर थाना क्षेत्र की बात है तो यहां लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन से ₹50000 की सामग्री जप्त हुई है। कोटा थाना द्वारा चोरी के दो मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ₹40000 की सामग्री जप्त की गई है। सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोरी के 6 मामलों को सुलझाते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से ₹147000 की सामग्री जप्त की गई ।इसी तरह तोरवा पुलिस द्वारा चोरी के चार मामलों को सुलझाया गया जिनके 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ₹100000 की सामग्री जप्त की गई। सिटी कोतवाली थाने में चोरी के 15 मामलों में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कुल ₹5,38,000 से अधिक की सामग्री जप्त की गई। इस तरह बिलासपुर पुलिस ने 2 महीने के भीतर ही चोरी और लूट के 73 प्रकरणों को सुलझाया जिसमें 124 आरोपी गिरफ्तार भी हुए वहीं करीब 35 लाख रुपए की सामग्री बरामद की गई।

Share this Article