बस्तर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों तक सामान पहुंचाने वाले 9 लोग विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार
जगदलपुर. बीजापुर ले जा रहे नक्सलियों के सामान के साथ 9 नक्सल सप्लायर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद सामग्री में विस्फोटक सामान थे. कीडेनर थाना क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है.
मुखबिर की सूचना पर वाहन की चेकिंग के दौरान सफ्लायरों के पास से बुस्टर 83 एमएम 9 नग, कॉर्डेक्स वायर 2 बंडल, सेप्टी फयूज 13 नग, सेप्टी फयूज 3.5 मीटर, एक्सल वायर 31 नग, डेटोनेट 7 नग, मोबाइल और बाइक के साथ बोलेरो वाहन को जब्त किया गया. विस्फोटक सामग्री को बीजापुर में ले जा रहे थे. तभी बास्तानार काकलुर मार्ग पर कार्रवाई की गई
Editor In Chief