कलेक्टर श्री कटारा ने गंगालूर में विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं डीएफओ श्री अशोक पटेल ने गंगालूर क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल, छात्रावास, पेयजल की जानकारी ली। इस दौरान मंजारपारा स्कूल में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों से मध्यान्ह भोजन के साप्ताहिक मीनू के बारे में पूछा एवं पेयजल की व्यवस्था का अवलोकन किया।
स्कूल स्टाफ द्वारा शिक्षको की कमी बताई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन कर बच्चों की दर्ज संख्या उपस्थिति एवं आवश्यक बुनियादि सुविधाओ, लाईब्रेरी , लैब, शिक्षक, शौचालय, पेयजल एवं स्कूल बाउंड्री की जानकारी ली। जिसमें शिक्षको द्वारा बाउंड्रीवाल की आवश्यकता बताई गई। जिस पर कलेक्टर श्री कटारा ने जल्द बाउंड्रीवाल अथवा फेसिंग कर सुरक्षित करने का आश्वासन दिया। वहीं बच्चों ने विद्युत एवं पंखे की आवश्यकता बताई। जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अमला को अवलोकन हेतु स्कूल भेजने के निर्देश दिए है।
Editor In Chief