गुड टच बैड टच पर किया जा रहा है जागरूक
बीजापुर 29 मई 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण तंत्र व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस दौरान बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष सरपंच,पंच,स्कूल केअध्यापक, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, समूह के सदस्य एवं स्कूल के बच्चे को बाल यौन शोषण क्या है? बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को सुरक्षा संबधी जानकारी, सुरक्षित स्पर्श, असुरक्षित स्पर्श की जानकारी देना, सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी देना, यौन शोषित बच्चों की पहचान करना एवं बाल यौन शोषण के शिकार, बच्चों के अभिभावकों के लिए आवश्यक कदम उठाने संबंधी जानकारी के साथ बाल अधिकार और संरक्षण तंत्र की जानकारी जिसमें किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय बोर्ड व बालक कल्याण समिति की भूमिका, बेटी- बचाओ ,बेटी -पढ़ाओं अभियान का उददेश्य, किशोर-किशोरी सशक्तिकरण अंतर्गत बाल विवाह के दुष्प्रभाव, बाल विवाह के रोकथाम के उपाय, किशोरियों के पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित मुददे एवं समाधान, बच्चों के अनैतिक व्यापार अधिनियम, ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित पलायन पंजी, ग्राम पंचायत स्तर पर शाला त्यागी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोड़े जाने पर एवं गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया, दत्तक ग्रहण नियम 2017,बाल श्रम अधिनियम पर चर्चा कर जानकारी दिया गया।
उपस्थित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों से अनुरोध भी किया गया कि इस प्रकार की किसी भी घटना अपने ग्राम पंचायत में घटित नहीं होने देना है इसके लिए प्रत्येक माह बैठक आयोजन कर जानकारी लिया जाना है। उक्त संवेदीकरण बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री राहुल कुमार कौशिक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कु0 आनंदमई मल्लिक, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्री नवीन कुमार मिश्रा, संरक्षण अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संदीप चिड़ेम, राजू कश्यप आउटरीच वर्कर द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही समन्वयक श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा बाल विवाह पर संवेदीकरण किया जा रहा है।