रायपुर। बीजापुर में सोमवार को नक्सली संगठन के एक डिप्टी कमांडर ने सरेंडर कर दिया। सरकार की नीतियों के अनुसार, नक्सली संगठन में पद के मुताबिक सरेंडर करने वाले नक्सली पर 3 लाख रुपए का ईनाम था। बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन में प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है।
IG CRPF कोमल सिंह, SP बीजापुर कम लचोन कश्यप और कमांडेंट 85वीं वाहिनी यादवेंद्र सिंह के सामने नक्सली ने सरेंडर किया है। पटेल पारा पोंजेर, बीजापुर निवासी लक्ष्मण हेमला पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के भैरमगढ़ एरिया कमेटी में डिप्टी कमांडर था। सरेंडर करने पर उसे पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
Editor In Chief