बिलासपुर। सरकंडा पुलिस को हत्या के प्रयास वाले दो अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दरअसल, बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने अपराधों पर सख्ती के साथ नियंत्रण कायम करने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर निर्देश दिए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में सक्रिय हुई सरकंडा पुलिस ने सूरज यादव पिता राजकुमार यादव निवासी लिंगियाडीहऔर शादाब कुरेशी उर्फ लाला निवासी चांटीडीह पठान पारा को धर दबोचा। सरकंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सूरज यादव और शादाब कुरेशी हत्या के प्रयास से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे। दोनों ही हत्या का प्रयास जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार थे।
