छत्तीसगढ़ में खारागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीवंत की ओर बढ़ रही है।
प्रदेश के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में परिणाम एकतरफा कांग्रेस की पक्ष में जाता नजर आ रहा है. 10 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 12 हजार से ज्यादा वोटों की लीड है. यशोदा वर्मा जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन इन सबके बीच एक दिलचस्प आंकड़ा भी सामने आया है. अब तक हुई वोटों की गिनती में नोटा तीसरे नंबर पर है, जबकि मैदान में कुल 10 प्रत्याशी हैं.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही हैं. दोपहर साढ़े 1 बजे तक 10वें राउंड की गिनती पूरी कर ली गई थी, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा 12155 वोटों से आगे थीं. दूसरे नंबर बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल हैं. कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की प्रत्याशी बीजेपी के कोमल जंघेल से 1175 वोटों से आगे थीं, जो 12वें राउंड में बढ़कर 11167 हो गई. खैरागढ़ विधानसभा के लिए कुल 21 राउंड की मतगणना होगी.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भले ही कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रही हैं और उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी से ही है, लेकिन चुनावी मैदान में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. दस में से 8 प्रत्याशियों से ज्यादा तो जनता ने नोटा को पसंद किया है. शनिवार की दोपहर एक बजे तक की गई मतगणना के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को सबसे ज्यादा 45766 वोट मिले थे. 33863 वोटों के साथ बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर थे. इनके अलावा सभी 8 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे. मतगणना स्थल पर कांग्रेस प्रत्याशी की लीड का जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी समेत अन्य प्रत्याशी भी मतगणना केन्द्र में मौजूद नजर आए.
कांग्रेस को 19076 वोटों की निर्णायक बढ़त, बीजेपी ने मानी हार
Editor In Chief