खैरागढ़ उपचुनाव में 6603 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खैरागढ़ उपचुनाव में 6603 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को शुरुआत दौर की मतगणना से मिल रही बढ़त के साथ खैरागढ़ को जिला घोषित किए जाने की हलचल तेज हो गई है. इसके लिए अभी से सरकार की कवायद तेज हो गई है. सीएम सचिवालय से लेकर राजस्व व जीएडी विभाग के अमले को रविवार को बुला लिया गया है. चुनाव अभियान के दौरान सीएम बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत के 24 घंटे के भीतर जिला घोषित कर दिया जाएगा. इस दिशा में कांग्रेस ने कदम आगे बढ़ा लिया है. खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए पांचवें दौर की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 6600 मतों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पहले दौर की मतगणना से ही बढ़त बनाए हुए हैं. खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को राउंड दर राउंड मिल रही बढ़त से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ जमा है, जो भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा रही है.

Share This Article