ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में फीस समय पर नही जमा करने पर छात्रा को कक्षा से किया बाहर,,, शिक्षा विभाग मुकदर्शक,,,, पड़े पुरी ख़बर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में फीस समय पर नही जमा करने पर छात्रा को कक्षा से किया बाहर,,, शिक्षा विभाग मुकदर्शक,,,, पड़े पुरी ख़बर

न्यायधानी बिलासपुर के एक प्रसिद्ध स्कूल ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में फीस समय पर नही जमा करने पर छात्रा को कक्षा से बाहर किया । मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर का प्रसिद्ध स्कूल ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में बोर्ड कक्षा की छात्रा को कक्षा से इसलिए बाहर कर दिया कि अभिभावक द्वारा फीस समय पर जमा नही की गयी है ।

नाम बड़े दर्शन छोटे

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का यह प्रसिद्ध स्कूल शहर के धनी अभिभावकों को बडी- बडी बाते कहकर आकर्षित करता है । अभिभावकों को लगता है कि उनके बच्चे ऐसे बड़े स्कूल में पढ़कर बहुत कुछ सीखेंगे लेकिन जिससे उच्च शिक्षा हासिल कर अपना अलग मुकाम बना सकेंगे लेकिन ये स्कूल सिवा कान्वेटी ढंग से अंग्रेजी सीखाने और अति आधुनिकता सीखाने के.अलावा कुछ नही करते है और अभिभावकों के रुपयो पर विद्यार्थियों को कुछ सुविधा मुहैया करा कर हाई लेवल दिखाने के प्रयास के अलावा क्योंकि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों मे नैतिकता , चरित्र निर्माण , मानवीय मूल्यों का विकास और देश भक्ति सीखाना है परंतु कुछ रूपयो की खातिर जो स्कूल स्वयं अपनी नैतिकता खो दे वह अपने विद्यार्थियों को क्या सीखायेगा ?

बच्चों की मानसिकता का बुरा प्रभाव

ये बडे स्कूल अपने स्कूलों मे अनेक सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करवाते है साथ ही बच्चो के मानसिक ग्रंथियों की गुत्थी सुलझाने ” हाइ चार्ज ” पर काऊंसलर बुलाते है लेकिन ऐसे स्कूल बच्चों की मानसिकता को समझ नहीं पाते कि इन.बच्चों को भरी कक्षा मे सभी साथियों के बीच जब बाहर का दरवाजा दिखाया जाता है तो बच्चों की मानसिकता कैसे प्रभावित होती है और उसका असर उसके दिलोदिमाग पर कैसा असर डालता है । सबसे दुखद कि ऐसे स्कूलो पर जिला शिक्षा अधिकारियो का कोई अंकुश नही.होता है ।

Share This Article