ग्राम पंचायत अमरताल जनपद पंचायत अकलतरा की स्वच्छता दीदियों ने आज अकलतरा सीईओ से मुलाकात कर दो साल का रुका वेतन देने की मांग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्राम पंचायत अमरताल जनपद पंचायत अकलतरा की स्वच्छता दीदियों ने आज अकलतरा सीईओ से मुलाकात कर दो साल का रुका वेतन देने की मांग

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत अमरताल जनपद पंचायत अकलतरा की स्वच्छता दीदियों ने आज अकलतरा सीईओ से मुलाकात कर दो साल का रुका वेतन देने की मांग की है । के ग्राम पंचायत अमरताल जनपद पंचायत अकलतरा की स्वच्छता दीदियों ने आज अकलतरा सीईओ से मुलाकात कर दो साल का रुका वेतन देने की मांग की है स्वच्छता दीदियों को समर्थन देने भाजपा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष अहिल आडिल और पिछडा वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष अकलतरा ब्लाक भी पहुंचे थे । उन्होंने कहा.कि इन स्चच्छता कार्यकर्ताओं को दो सालो तक वेतन नही देना इनके साथ अन्याय है ।

आज ये स्वच्छता दीदियां घर और ग्राम पंचायत दोनों की सफाई मोर्चे को संभाल रही है और इन्हें इनका मानदेय समय पर नही देना स्वयं की योजनाओं पर कुठाराघात करने जैसा है । पिछडा वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने कहा है कि अगर इन स्वच्छता कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय नही मिला तो इसके लिए हम आंदोलन करेंगे ।

Share This Article