घुनघुट्टीपारा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली,शशिमोहन कोशला-घुनघुट्टीपारा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
नेहरु युवा केंद्र,खेल एवं युवा कार्यक्रम भारत सरकार जिला कोरबा द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया घुनघुट्टीपारा , विकास खंड पाली में । कार्यक्रम में नृत्य और गायन दोनों विधाओं में प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में १२ टीम ने अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री एस एल कोशला , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अरुणा इंदुवा , विशिष्ट अतिथि शंखदास महंत , फोटो बाई कमलसेन ,आर एस कोशले ,रामजी एक्का रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मरकाम और ज्ञानचंद इंदुवा ने किया ।गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपेंद्र राही ने प्राप्त किया । दूसरा स्थान एस डी महंत ने एवं तीसरा स्थान रत्नादेवी जायसवाल और तेजस्विनी पोर्ते ने हासिल किया ।इसी तरह नृत्य में राऊत तलाव की बालिका टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर लीशाबेबी घुनघुट्टीपारा कोरबा ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया शिवपुर की बालिका टीम ने । तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त कोशला साहब पाली ने अपनी मधुर वाणी से किया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page