CRPF असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को दी गई श्रद्धांजलि….पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवाना

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CRPF असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को दी गई श्रद्धांजलि… पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवाना

बीजापुर। सीआरपीएफ की 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी गई. कल बीजापुर में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट व झारखंड का बेटा शांतिभूषण तिर्की (43 वर्ष) शहीद हो गये. वहीं अप्पा राव नामक जवान घायल हो गया. श्री तिर्की सिमडेगा के केसारी गोबरी टोली के रहनेवाले थे. रांची के डिबडीह नया टोली स्थित घर में परिवार के सभी सदस्य रहते हैं. अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त पिता स्टीफन तिर्की, भाई अमर तिर्की, बहन रतना तिर्की को भाई की शहादत पर गर्व है. घटना के संबंध में बस्तर के आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के बासागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में डोंगल चिंता नामक नदी के पास सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर था. इसी दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इसी क्रम में सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गये, जबकि अप्पा राव नामक जवान घायल हो गया.

Share this Article

You cannot copy content of this page