48 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण का किया गया भूमि पूजन
चांपा। नगर मे राजकिरण दुग्गड़ उद्यान से थवाईत होटल तक आर. सी. सी. नाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत राशि 48 लाख है चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवम उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन जी के जन्म दिन के अवसर पर सभी पार्षदों एवम अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया जिसमे पार्षद तमिंद्र देवांगन, अनिल रात्रे, अवधेश यादव, नागेंद्र गुप्ता, डुग्गू प्रधान, भीसम राठौर, पुशाउ सिदार, दिनेश्वर देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, गोपी बरेठ, एवम अधिकारी गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ
Editor In Chief