मस्तुरी जनपद के क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बहुत ज्यादा मनरेगा कार्य पर भस्टाचार का मामला पहले से ही दर्ज है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मस्तुरी जनपद के क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बहुत ज्यादा मनरेगा कार्य पर भस्टाचार का मामला पहले से ही दर्ज है

ग्राम पंचायत। गोडडीह में रोजगार गारंटी कार्य में लाखों रुपए का भस्टाचार रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के द्वारा नबालिक बच्चो एवं मृतक महिलाओं एवं,विकलांग,के नाम मस्टररोल में फर्जी नाम भर कर छत्तीसगढ़ शासन को अंधकार में रखकर लाखों रुपए का गमन करता रहा तभी गांव वालों ने मस्तुरी जनपद में बैठे अधिकारी सीओ कुमार सिह लहरें POविकास जयसवाल जिला सीओ बिलासपुर को भी दिया गया था लेकिन 10माह बीत गया है लेकिन रोजगार सहायक डिकेश भरद्वाज के उपर कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया क्योंकि मस्तूरी जनपद सीओ कुमार सिंह लहरें PO विकास जायसवाल का मिलीभगत से अभी तक कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है इनका फर्जीवाड़ा काम को देखते हुए शिकायत लेटर भी मस्तुरी जनपद में दिया था
पर मनरेगा क़े काम मे फर्जी मास्टर रोल भर कर मनरेगा के पैसे का बंदर बाट किया था डिगेश भारद्वाज के खिलाफ गांव वालों एवं जाच टीम भी थे वहा पर फर्जीवाड़ा किया गया था उसका सही पाया गया इसलिए ग्राम गोडाडीह रोजगार सहायक डिकेश भरद्वाज ने अपने आप को बचाने के लिए एवं मेरे ऊपर कार्यवाही ना होने से बचाने से जनपद सीओ कुमार सिंह लहरें को अपने पद मुक्त पाने के लिए लेटर लिख कर जनपद सीईओ एवं POको दिया गया है
अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ शासन का भस्टाचार करने वाले डिगेश भारद्वाज रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही करते हैं या नहीं

Share This Article