चांटीडीह रपटा चौक में छट पूजा कार्यक्रम संपन्न

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

चांटीडीह रपटा चौक में इस वर्ष भी सोनकर खटीक समाज द्वारा छट पूजा संपन्न

बिलासपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चांटीडीह रपटा चौक घाट में इस वर्ष भी सोनकर खटीक समाज द्वारा छट पूजा संपन्न हुआ मुख्य रुप से अनिवेश सोनकर राजू सोनकर संदीप सोनकर राजकुमार सोनकर दिनेश सोनकर के द्वारा आयोजन किया गया

बता दें कि बिलासपुर में भी आज से इस पर्व को मनाने वाले उत्तर भारतीयों के घरों में नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत कर चुके हैं. यहां रहने वाले उत्तर भारतीय परिवार में आज महिलाएं नहाय खाय के लिए सुबह से ही प्रसाद तैयार करने में जुट गई थी.
माना जा रहा है इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. साथ ही व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. छट

होने की वजह से यहा मेले जैसा माहौल रहता है पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी भी यहा इस माहौल का आनंद उठाने पहुचते है.

Share this Article