चांटीडीह रपटा चौक में इस वर्ष भी सोनकर खटीक समाज द्वारा छट पूजा संपन्न
बिलासपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चांटीडीह रपटा चौक घाट में इस वर्ष भी सोनकर खटीक समाज द्वारा छट पूजा संपन्न हुआ मुख्य रुप से अनिवेश सोनकर राजू सोनकर संदीप सोनकर राजकुमार सोनकर दिनेश सोनकर के द्वारा आयोजन किया गया
बता दें कि बिलासपुर में भी आज से इस पर्व को मनाने वाले उत्तर भारतीयों के घरों में नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत कर चुके हैं. यहां रहने वाले उत्तर भारतीय परिवार में आज महिलाएं नहाय खाय के लिए सुबह से ही प्रसाद तैयार करने में जुट गई थी.
माना जा रहा है इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. साथ ही व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. छट
होने की वजह से यहा मेले जैसा माहौल रहता है पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी भी यहा इस माहौल का आनंद उठाने पहुचते है.