बुका जल विहार कोरबा छत्तीसगढ़,,, Buka jal vihar, Korba, Chhattisgarh
(संवाददाता पंकज भरद्वाज)
बुका एक बहुत ही खुबसुरत जलाशय, वाटर्स स्पोटर्स एकवेंचर सेंटर और एक टुरिस्ट रिसार्ट है जो कोरबा जिले में स्थित है यह कोरबा जिले के का एक पर्यटन स्थल भी है जहां लोग गर्मी के मौसम में घुमने आते हैं साथ ही किसी खास मौके पर या किसी पर्व पर इस जगह काफी भीड़ होती है विशेषकर नव वर्ष में तो यह जगह ऐसी दिखती मानों यहां छत्तीसगढ़ में मॉरिसीयस आ गया हो|
यह पर्यटन स्थल अपनी सुंदरता और चहल-पहल के कारण लोगों के मध्य प्रसिद्ध हैं बुका का यह जलाशय या जल विहार कोरबा जिले से लगभग 68 कि.मी. दूर स्थित है यह विहार हसदेव- बांगों रिसवार्यर पर कटघोरा से 35 कि.मी. दूर मड़ई के पास 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं और कोरबा, बिलासपुर या कटघोरा से यहां आने के लिए टैक्सी की सुविधा हमेशा उपलब्ध होती हैं
यह जगह खासकर के गर्मी में लोगो के लिए अच्छी जगह है जहां वे सुबह से शाम इस खुबसुरत प्रकृति से घिरे जलाशय मे आनंद लेते हैं |
जब लोग छत्तीसगढ़ के इस हरे पानी से भरे झील मे आते हैं तो वे पिकनिक के साथ यहां और भी बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जैसे स्वीमिंग, बोटिंग और प्रकृति से घिरे इस नेचुरल रिसर्वायर में रिसार्ट का आनंद लेना और तरह-तरह की डेलीकेसी का लुफत उठाना चाहते है
अगर आप यहां बोंटिग का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप बोट के सहारे यहां से अन्य जगह जैसे- बांगों डेम, केन्दई वाटरफाल, सतरेंगा टुरिस्ट रिसार्ट भी जा सकते हैं जो लगभग यहां से बोट के माध्यम से 1 से 2 घंटे की दूरी पर स्थ्ति हैं |
प्राकृतिक खुबसुरती से भरी जगह गर्मी में सुकुन से भरी होती हैं यहां मीलों तक 400-500 फीट तक की गहराई में पानी होता हैं और यह पुरी जगह हरे-भरे जंगलों व पहाड़ो से घिरी हैं यहां आपको कई टापु भी देखने कों मिलते साथ मछलियों का पालन भी इस जलाशय में किया जाता हैं
यह नाम बुका भी इसे यहां रहने वालें द्वारा दिया गया है गर्मी में धुप जब इस झील के पानी को छूती है तो पुरे जलाशय का पानी चांदी के सामान चमकने लगता हैं
आपको इसकी खुबसुरती के बारे में कितना भी बताउं वह कम ही होगा पर एक बात मैं जरूर कहुंगा कि यह जगह कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ का एक अद्भुत नगीने के रूप मे बुका जल विहार के नाम से पुरे भारत में प्रसिद्ध हैं