अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा वृद्धजन दिवस पर सर्वमङ्गला मंदिर स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन,मिष्ठान्न,बिस्किट्स,फल वगैरह वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली से ब्लॉक प्रमुख शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर-अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा वृद्धजन दिवस पर सर्वमङ्गला मंदिर स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम में वर्द्धजनों को भोजन,मिष्ठान्न,बिस्किट्स,फल वगैरह वितरण कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. मंदिर के बाहर बैठे भिक्षुकों को भी भोजन कराया गया सभी बहुत प्रसन्न हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन अग्रवाल प्रदेश उप महामंत्री ,भगवती अग्रवाल,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष क्लब रिस्पांसर,हेमा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष ,सुनीता अग्रवाल उपाध्यक्ष,सरला मित्तल- सह सचिव,मीना अग्रवाल अध्यक्ष,आभा अग्रवाल,उमा शर्मा,सीमा पवार व उनकी दोनों भाभियाँ इत्यादि शामिल हुए.आभा अग्रवाल जी के योग ट्रेनर बनने पर उनका चुनरी एवं मोतियों की माला से सम्मान किया गया. पवन जी का भी सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि जब भी हमारी ज़रूरत होगी हम अवश्य आएंगे धन्यवाद सभी को कार्यकम में सहयोग देने के लिए सभी के सहयोग से कार्यक्रम की सफलता निश्चित होती है.

Share This Article