जनपद पंचायत भवन के जर्जर छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे उपाध्यक्ष महोदय

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जनपद पंचायत भवन के जर्जर छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे उपाध्यक्ष

पाली से शशि मोहन कोशला के साथ रिपोर्टर संजय यादव की ख़ास ख़बर– जनपद पंचायत पाली का भवन जर्जर हो चुका है। शुक्रवार को यहां पर सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें जनपद के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में शामिल होने मुख्य द्वार से प्रवेश करते समय जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के ऊपर छत के एक हिस्से का प्लास्टर गिर गया। सुखद पहलू रहा कि जनपद उपाध्यक्ष को मामूली चोटें आई। इससे वे बाल-बाल बच गए। पाली ब्लॉक के ही बीईओ दफ्तरबीआरसी भवन, स्वास्थ्य विभाग का भवन भी जर्जर स्थिति में है। जनपद उपाध्यक्ष का कहना है कि जर्जर भवनों का सर्वे कर मरम्मत कराने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

Share This Article