जनपद कार्यालय कटघोरा की लापरवाही… बिना देखरेख के सैकड़ों की संख्या में जंग खा रहीं ट्राई साइकिल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर-जनपद कार्यालय कटघोरा की लापरवाही… बिना देखरेख के सैकड़ों की संख्या में जंग खा रहीं ट्राई साइकिल
छ्त्तीसगढ़ शासन द्वारा दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल योजना के तहत पंचायत स्तरीय ग्रामीण अंचलों में जनपद कार्यालय द्वारा ट्राई साइकिल देने की योजना बनाई गई जिसेशासन द्वारा जनपद कार्यालय के माध्यम से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देकर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कटघोरा जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच एन खुटेल की निष्क्रियता तथा अड़ियल रवैये के कारणलाखों की ट्राई साइकिल आज अपना अस्तित्व खोने की कगार में पहुंच चुकी है. परंतु किसी भी जनपद स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांगों को दिए जाने वाली ट्राई साइकिल आज आरईएस के स्टोर रूम में पड़े पड़े पूरी तरह खराब हो गई है शासन की योजना को पलीता लगाने में कटघोरा जनपद कार्यालय कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल योजना का लाभ लेने जिले का कार्यालय चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
पाली से शशि मोहन कोशला के साथ रिपोर्टर संजय यादव

Share This Article