ग्राम पंचायत धौंराभाठा के राशन दुकान में युवा मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विशाल मंडवानी और ग्रामीण द्वारा धरना प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ग्राम पंचायत धौंराभाठा के राशन दुकान में युवा मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विशाल मंडवानी और ग्रामीण द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया
पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संजय यादव की ख़ास रिपोर्ट– ग्राम पंचायत धौराभाठा के राशन दुकान में युवा मोर्चा पाली की जनता पार्टी महामंत्री विशाल पंडवानी और ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल में जनताओं को राहत के लिए हर परिवार को बोनस चावल प्रति व्यक्ति 5 किलो के दर से दीया जाना था जोकि राज्य सरकार भूपेश बघेल द्वारा हर राशन दुकान के माध्यम से और गरीबों को पर राशन कार्ड में 5 किलो की दर से चावल मिल रहा है जो कि प्रति कार्ड में 5 किलो चावल दिया जा रहा है इसको युवा मोर्चा नेता विशाल मनवाणी महामंत्री जो कि हर गांव में जा जाकर जनता को जागरूक कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है की भूपेश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जिस पर आज पाली के युवा मोर्चा भाजपा कार्यकर्ता विशाल मनवाणी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और हर गांव में जा जाकर सभी जानताओ को सूचित किया जा रहा है कि वह अपने हक का चावल लेकर जाएं और बताया गया कि यह भूपेश सरकार की लापरवाही है जिससे आम जनताओं के चावल को गमन किया जा रहा है गय। इस पर आज पाली बलॉक में युवा मोर्चा महामंत्री के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

Share This Article