इन नक्सलियों की गिरफ्तारी दुलेदा गांव के पास के जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा की गई।
CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चिंतागुफा पुलिस, डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड), 02 री वाहिनी सीआरपीएफ और 203 कोबरा वाहिनी ने संयुक्त अभियान के दौरान तीन इनामी नक्सलियों समेत कुल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जबकि दो अन्य पर भी 1-2 लाख रुपए का ईनाम था।
CG News : बता दें कि यह गिरफ्तारियां थाना चिंतागुफा क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत हुईं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी, कवासी गंगी, माडवी हिंगा और दो अन्य नक्सली शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इन नक्सलियों की गिरफ्तारी दुलेदा गांव के पास के जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा की गई।
CG News : माओवादियों ने लीडर की गिरफ्तारी पर उठाए आरोप-
इस बीच, नक्सली संगठन ने एक बैनर के माध्यम से आरोप लगाया है कि उनके लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभाकर, जो 1997 से नक्सल संगठन के साथ सक्रिय था और 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था, को पुलिस ने 19 दिसंबर को अंतागढ़ में गिरफ्तार किया। नक्सलियों ने बैनर में यह आरोप लगाया कि प्रभाकर की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई थी और वह नाके बंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा। नक्सलियों ने इस गिरफ्तारी पर अपना विरोध जताते हुए प्रभाकर को सुरक्षित तरीके से कोर्ट में पेश करने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रभाकर को न्याय मिलना चाहिए और उसे किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से बचाया जाना चाहिए।