कटघोरा : नंदकुमार बघेल कोरबा प्रवास पर.. पनिका महासमिति से की मुलाकात.. 29 जिलों के दौरे पर ओबीसी समाज से कर रहें मुलाकात

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कटघोरा : नंदकुमार बघेल कोरबा प्रवास पर.. पनिका महासमिति से की मुलाकात.. 29 जिलों के दौरे पर ओबीसी समाज से कर रहें मुलाकात..

पाली से शशि मोहन कोशला के साथ संजय यादव की ख़ास रिपोर्ट-छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पिता नंद कुमार बघेल आज बैकुंठपुर जाने से पूर्व कोरबा प्रवास पर रहे जहां उन्होंने कटघोरा PWD रेस्ट हाउस में पनिका समाज से मुलाकात की. पनिका समाज महासमिति के पदाधिकारी से मुलाकात की. नंद कुमार बघेल 29 जिले के दौरे पर हैं जहां ओबीसी समाज से मुलाकात कर रहे हैं.नंदकुमार बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वे ओबीसी, एससी, एसटी समाज को आगे लाने तथा उनका वाजिब हक दिलाने वे पुर छत्तीगसढ़ के साथ साथ पुर भारत का दौरा कर रहें है. कटघोरा में पनिका महंत समाज से मुलाकात करने वे आज कोरबा जिले के दौरे पर हैं.पनिका महंत समाज के जिला अध्यक्ष सुनील दास महंत , सुमेर दास महंत उपाध्यक्ष, एवं समस्त एवं महंत समाज एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात की.

Share This Article