गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जयकारे के साथ श्रद्धालु गणपति को कर रहे विदा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जयकारे के साथ श्रद्धालु गणपति को कर रहे विदा

मुंगेली के लोगों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की बेला है। 10 दिनों तक सुबह-शाम बप्पा की पूजा-आरती करने में श्रद्धालुओं का मन घरों से लेकर पूजा पंडालों में लगा रहा। पहले शहर के अनेक हिस्सों से पंडालों के सामने हवन, आरती कर गणेश मूर्तियों को लेकर समितियां जयकारे लगाते हुए निकलीं। इस दौरान जिले के पेण्डारा कापा के मालगुजार श्रीकांत गोवर्धन ने गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना कर गांव के सुख, शान्ति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गणेश समिति के सदस्य कुलदीप पाटले, लव साहू, महेंद्र साहू, मोनू साहू, अमित साहू, संतोष पाटले, मनीष साहू, छोटू साहू, हेमंत साहू, रोहित साहू, रामराज साहू सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के चलते नगर में इस वर्ष भी गिनती के पंडाल शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर लगाए गए थे। पंडालों और घरों में स्थापित प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page