कुसमुण्डा मार्ग पर लगा भारी जाम,,, एम्बुलेंस से लेकर यात्री बसें तक फंसी जाम में,,, प्रशासन बेखबर,,, लोगों में आक्रोश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कुसमुण्डा मार्ग पर लगा भारी जाम,,, जान जोखिम में रखकर चलने को मजबूर

कोरबा कुसमुण्डा मार्ग पर लगा भारी जाम, एम्बुलेंस से लेकर यात्री बसें तक फंसी जाम में …देर से ही सही आखिरकार कोरबा कुसमुण्डा मार्ग पर मलबों को गड्डो से मिलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। टेलरों के माध्यम से गिराए जा रहे मलबे में छोटे छोटे गड्डो में तो ठहर रहे है पर बड़े बड़े गड्डो में भारीवाहनों के पहिये तले गड्डो से बाहर निकल आ रहे हैं, क्योंकि ये मलबे भारी लद्दी का रूप ले रहे हैं। जिसमे भारी वाहन फंस रहे है।

गड्ढे भरने के बाद भी आज एक तेल से भरा टैंकर घण्टो फंस रँहा जिसे अन्य वाहनों की मदद से जैसे तैसे बाहर निकाला गया ।टैंकर के निकलते ही इसी गड्ढे में एक अन्य कोयले से लदा ट्रक जा घुसा जो अभी खबर लिखते तक फंसा हुआ है। जिस वजह से सड़क के दोनों ओर जाम लगा हुआ है। यह जाम ईमली छापर चौक से पुराने पेट्रोल पम्प तक लगा हुआ है। जिसमे हल्के वाहनों के साथ एम्बुलेंस और यात्री बसें भी फंसे हुए हैं।चौक पर फंसी एम्बुलेंस बड़ी मजबूरी में जो कार्य की देख रेख कर रहे

हैं उन अधिकारियों को चाहिए कि बड़े बड़े गड्डो
में बड़े साइज के गिट्टी या बोल्डर भरें जिससे
वाहन इन गड्डो में न फंसे । मलबे के नाम
पर राखड़ का डस्ट है, गिट्टी तो दिखावे के लिए
है।

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page