मरवाही उपचुनाव ,दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस 3664 वोटो से आगे

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. मरवाही विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे जल्द सामने आने वाले है। छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8.15 बजे से शुरू हो गई है। ईवीएम से भी गिनती शुरू हो गई है। दूसरे राउंड की गिनती में भाजपा उम्मीदवार से कांग्रेस प्रत्याशी 3664 मतों से आगे चल रहे हैं।

मतगणना स्थल के बाहर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मतगणना 21 राउंड में पूरी की जाएगी। कड़ी जांच के बाद ही पास धारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए काउंटिंग जारी है.

मरवाही उप चुनाव कांग्रेस के अनेक मायने
प्रदेश में दो तिहाई बहुमत वाली कांग्रेस के लिए मरवाही का चुनाव इसलिये महत्व रखता है कि वे जोगी के गढ़ पर कब्जा कर प्रदेश को ही नहीं बल्कि हाईकमान को संदेश दे सकें। इसमें सीधे सीधे पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा जुड़ गई है। दूसरी तरफ पिछले चुनाव में बुरी तरह पराजित भाजपा का अभियान सामूहिक है। चुनाव जीतने पर वह और आक्रामक होगी और भविष्य में पार्टी का जनाधार वापस हासिल करने में मदद मिलेगी

Share this Article