दूसरे राउंड में भी कांग्रेस ने बनाई बढ़त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पेंड्रा । मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती मंगल

वार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। दूसरे राउंड खत्म होने के बाद कांग्रेस को 8520 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी को 4856 मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिदंद्वी भाजपा के डा. गंभीर सिंह से 3664 मतों से आगे चल रहे हैं।

राउंड वन
कांग्रेस – 4135
भाजपा- 2375
नोटा- 139

दूसरा राउंड
कांग्रेस – 8520
भाजपा- 4856
गोंगपा- 744
नोटा- 310

Share this Article