यात्रियों से लुटपाट करने वाले ऑटो चालक गिरफ्तार,,, वही एक की तलाश जारी

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read


  यात्रियों से लुटपाट करने वाले  ऑटो चालक  गिरफ्तार,,, वही एक की तलाश जारी

अजय दि्वेदी-बिलासपुर:-ऑटो में बैठाकर  सुने स्थान पर लेजाकर यात्री से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 2आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों द्वारा यात्री से मोबाइल ए टी एम कार्ड आधार कार्ड के साथ नगदी रकम 700 रुपये किया गया लूट।आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त ऑटो को जप्त कर नगदी रकम को किया बरामद 2 आरोपियों को भेजा गया जेल एक की तलाश जारी। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरसिंह टोप्पो पिता जोहान  राम टोप्पो उम्र 21 वर्ष निवासी रूपड़ेंगा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ ने 4.7.2021 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि वह अपने गांव रूपड़ेंगा से बिलासपुर आने के लिए सितारा बस पकड़ 4.7.2021 की सुबह5.00 बजे नया बस स्टैंड तिफरा पहुंचा बस स्टैंड से शुभम विहार जाने के लिए ऑटो क्रमांक CG 10T3701 के चालक से बातचीत किया ऑटोचालक शुभम विहार जाने तैयार हो अपने एक साथी को जो पहले से ही ऑटो में बैठा हुआ था यात्री को ऑटो में बैठा कर बस स्टैंड से निकला  स्टैंड से बाहर  निकलते ही अपनी ऑटो रोक कर एक अन्य लड़के को अपने ऑटो में बैठा लिया दोनों लड़के ऑटो चालक से बातचीत करते हुए बिलासपुर की ओर जाने लगे उनकी बातों से प्रार्थी समझ गया कि तीनों आपस मे दोस्त हैं ऑटोचालक चिंगारीअन्य दोनो लड़को को अभिषेक वर्मा एवं विनोद भाचा के नाम से संबोधन कर बात कर रहे थे तीनो एकराय हो तिफरा ओवर ब्रिज के निचे होते हुए रेल्वे पटरी के करीब सुनसान जगह देख ऑटो रोक कर पार्थी के साथ ऑटो चालक एवं उसके दोनों साथी द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी के पेंट की जेब से 700 रुपये नगद ए टी एम कार्ड  SBI बैंक का ओप्पो कंपनी का मोबाइल  (जिसमें जिओ कंपनी का सिम नम्बर 6267697570 लगा हुआ था) जबरन लूट लिया किसी तरह प्रार्थी मौका पाकर महाराणा प्रताप चौक पहुच 112 को डायल कर उनके साथ सिरगिट्टी थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वाहन ऑटो क्रमांक CG10T3701के साथ सवारी लेने बस स्टैंड में खड़े हैं पुलिस द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर ऑटोचालक से पूछताछ किया गया पूछताछ में ऑटोचालक मनीष गिरी उर्फ चिंगारी गोस्वामी पिता हिम् गिरी गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी मंगला चौक के द्वारा अपराध को अपने अन्य साथी अभिषेक वर्मा एव विनोद भाचा  के साथ घटित करना  स्वीकार किया जिसमें दोनों साथी अपराध में सहायक थे आरोपी चिंगारी गोस्वामी के निशान देही पर अभिषेक वर्मा पिता अनिरुद्ध वर्मा उम्र 20 साल विष्णु चौक तिफरा को भी थाना तलब कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया व उनके एक अन्य साथी विनोद भाचा निवासी ग्राम छतौना थाना चकरभाठा जो प्रारथी का मोबाइल व ए टी एम कार्ड रखा हुआ है उसकी खोज जारी है  प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया आरक्षक संतोष सिंह बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही

Share This Article