बेलगहना के ग्राम छतौना में अवैध रूप से रेत उत्खनन चालू …

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर से नीलेश मसीह की रिपोर्ट

कोटा ,बेलगहना के ग्राम छतौना में अवैध रूप से रेत उत्खनन चल रहा है, यहां से रात के समय हाइवा से रेत परिवहन रेत तस्कर कर रहे हैं, यह ओवरलोड हाइवा, रेत लेकर पंडरिया तक जाती है. रात लगभग 8 बजे की घटना के अनुसार हाइवा रेत लेकर निकले तब दारसागर के पास एक हाइवा CG-09,J.A.- 8246 का पट्टा टूट गया.ड्राइवर ने बताया कि शाम 7बजे गाड़ी निकल चुकी है, यह आठवीं गाड़ी थी। एक व्यक्ति से पूछने पर व रॉयल्टी पर्ची मांगने पर कहा कि मुंशीयल्टी पर्ची रखा है,

  प्रभारी अजय वारे के कहने पर चौकी स्टाफ
दारसागर गाड़ी के पास पहुंची और अवैध रूप से लदी रेत से हाईवा ड्राइवर को बेलगहना चौकी गाड़ी को लाने की बात कह कर चले गए। तहसीलदार शिवम पाण्डेय ने इस हेतु उचित कार्यवाही करने की बात कही ,

Share This Article