बीजापुर नगरपालिका गैरजिम्मेदाराना हरकत,,, क्राकिट सीसी रोड बरसात का पानी नालियों सड़कों के ऊपर
सिरोज विश्वकर्मा :- बीजापुर नगरपालिका कि बड़ी लापरवाही क्राक्रिट सीसी रोड स्वर्गीय मोहनलाल नेता जी वार्ड क्रमांक 11 के इलाकों में बरसात का पानी नालियों सड़कों पर जमा। वार्ड क्रमांक 11 के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। सड़कों को मरम्मत के नाम पर सिर्फ लिपापोती सजाया गया। नालियों सड़कों पर जमा बरसात का पानी वहां के स्थानीय निवासियों के लिए घातक नुकसान पहुंचा सकता है। भारी दुर्घटना का शिकार हो सकते वहा के निवासी । पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही होने के कारण गंदगी में मच्छरों का एकत्रित होकर डेंगू मलेरिया और अनेक बिमारियों का सामना वहां के स्थानीय निवासियों को यहां सामान्य वर्षा मे यह हालत है सड़कों का तो भविष्य में क्या दुर्दशा होगा। अधिक वर्षा से सड़कों कि दुर्दशा बिगड़ जायेगा। सड़कों नालियों और अन्य निर्माण कार्य के लिए नगरपालिका गैरजिम्मेदाराना हरकत हमेशा करता रहता है। इनको तो मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए पैसा आने से मतलब है। नफा नुकसान करके जैसे तयसे काम चलाऊ सड़कें नालियों का निर्माण किया जाता है।बरसात के दिनों में इसका गैरजिम्मेदाराना हरकत नजर आता है। आखिर कब तक प्रशासन ऐसे कार्य को उसी हाल पर छोड़ देते रहेंगे, आंख मुन्दकर चलते रहेगा। क्या कोई जवाबदारी नही बनता प्रशासन का काम चलाऊ काम को हमेशा नजरअंदाज करना ।आम जनता को दुर्घटना का शिकार होते देर नही लगता। प्रशासन के पास हैं कोई जवाब हैं इन सड़कों नालियों कि ही बात नही बहुत सारे इलाकों में ऐसी दुर्दशा देखने मिलता है।