शराब दुकान में लाइन लगवाने की बात पर युवक की पिटाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।शराब दुकान में लाइन लगवाकर शराब देने पर युवक ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के धुव्राकारी निवासी श्यामदेव(23 वर्ष) वसुंधरा नगर विदेशी शराब दुकान में सेल्समैन हैं। शनिवार की रात 10 बजे ड्यूटी के बाद वे रिंग रोड स्थित किराए के मकान में जा रहे थे। इस दौरान देवी नगर के पास युवक ने उनके बाइक के समाने अपनी कार अड़ा दी। इसके बाद शराब दुकान में लाइन लगवाने की बात कहते हुए मारपीट कर दी। कार सवार युवक ने अपना नाम विवेक चतर्वेदी बताते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

Share this Article