कोरोना अपडेट : प्रदेश में अब तक 2 लाख संक्रमित, 1.75 लाख हुए स्वस्थ

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार गई। रविवार को 1,729 लोगों में कोरोना की पहचान के साथ ही, अब छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों की सूची में 13वां राज्य बन गया, जहां 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस सूची में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है। उधर, कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1.75 लाख से अधिक हो चुकी है। जिनमें कोविड19 हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए ठीक हुए हैं।

बता दें कि प्रदेश में 18 मार्च 2020 को पहली कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर के समता कॉलोनी से रिपोर्ट हुई थी, जो लंदन से लौटी थी। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज सितंबर और उसके बाद अक्टूबर में रिपोर्ट हुए। नवंबर में स्थिति बीते दोनों महीनों की तुलना में बेहतर दिखाई दे रही है।

प्रदेश में अब तक-

कुल संक्रमित- 2,01,291

एक्टिव- 23,444
डिस्चार्ज- 1,75,413

मौतें- 2,442

डेथ रेट में नियंत्रण की सख्त जरूरत

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 2,442 लोग इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। वर्तमान में मृत्युदर 1.12 प्रतिशत से भी अधिक हो चुकी है

Share this Article