वार्ड क्र मांक 43 में महापौर और सभापति का वार्डवासियों ने किया सम्मान
बिलासपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल धृतलहरें वार्ड में श्री सिद्धा शक्तिपीठ मां मनका देवी मंदिर देवी नगरी बुटापारा मां मनका दाई मंदिर प्रांगण में महापौर श्री रामशरण यादव जी एवं सभापति श्री शेख नसरुद्दीन का वार्ड वासियों आम नागरिकों द्बारा सम्मान समारोह रखा गया था। वार्ड के मंदिर मार्ग का नामकरण एवं महापौर श्री रामशरण यादव जी एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन ने किया समारोह में महापौर श्री रामशरण यादव जी ने घोषणा करते हुए कहा की मंदिर प्रांगण को सीमांकन कर विकसित किया जाएगा वहां उद्यान एवं पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की उक्त कार्यक्रम में सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन जी (छोटे पार्षद) प्रदेश प्रवक्ता श्री अभय नारायण राय जी, प्रदेश सचिव श्री महेश दुबे, दिलीप मक्कड़, श्री उमेश चंद्र कुमार, एमआईसी सदस्य श्री सीताराम जयसवाल, श्री, राजेश शुक्ला,भरत कश्यप,मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे,अजय यादव,परदेशी राज, जुगल किशोर गोयल, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद श्री साईं भास्कर, अब्दुल इब्राहिम खान, रवि साहू, राम प्रकाश साहू, लाला यादव, श्याम पटेल, सुरेश टंडन, पुष्पेंद्र साहू, सूरज मरकाम,भरत जुरयानी, संतोष अग्रवाल, हिरवानी जी, जूल्लू भैया वार्ड वासी एवं आम नागरिक आदि उपस्थित थे
Editor In Chief