रतनपुर किराना दुकान में चोरी,दुकान का दरवाजा तोड़ हजारों का मालपार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
रतनपुर नगर के गिरजाबंद मोड़ कटघोरा मेन रोड किनारे श्रीराम किराना स्टोर्स थोक एवं चिल्लर विक्रेता दुकान स्थित है जहां पर रविवार और सोमवार की बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने पहले लाइट कनेक्शन तार को काटा जिसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर सामान पार कर दिया है । जब दुकान संचालक मदन कहरा का पुत्र कृष्णचंद्र उर्फ छोटू दुकान खोलने सुबह पहुंचा तो देखा की किराना दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना उसने अपने पिता को दिया तब वह भी पहुंचे इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई प्रथम दृष्टया में देखने पर पता चलता है कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से चढ़कर लाइट कनेक्शन के तार को काटा है जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी सूचना दुकान संचालक ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को दिया तब रतनपुर पुलिस जी घटनास्थल पर पहुंची जहां पर दुकान संचालक से पूछताछ के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया है वही फिलहाल इस मामले में समाचार लिखे जाने तक चोरी की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज नहीं हो पाया है प्रार्थी के द्वारा रतनपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही पता चल सकता है कि आखिर कितना का चोरी किराना दुकान में हुआ है वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है ।
Share this Article