ब्रेकिंग न्यूज़:-प्यार के परवानों ने एक साथ एक ही फांसी के फंदे मे लटक कर दी जान…क्षेत्र में फैली सनसनी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज़:-प्यार के परवानों ने एक साथ एक ही फांसी के फंदे मे लटक कर दी जान…क्षेत्र में फैली सनसनी

मनोज देवांगन:-बालोद :-जिले के डोटोपार गांव में दो नाबालिकों की लाश एक साथ फांसी के फंदे पर लटकती मिली जिसमें से नाबालिक लड़की का नाम 16 वर्षीय ओझागहन निवासी रोशनी नेताम के रूप में पहचान हुई तो वहीं नाबालिक लड़के की पहचान पलारी निवासी 17 वर्षीय अजय साहू के रूप में हुई है। बहरहाल पेड़ पर लटकती लाश को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल गुरूर थाने में सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है, दोनों के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Share This Article