मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस धर्म जागरण की प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा शामिल हुई
पवन कुमार वर्मा:दुर्गा:-हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की जिला पदाधिकारीयो की बैठक बारह ज्योतिर्लिंग मन्दिर में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण की प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा जी व संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी मुख्य रूप उपस्थित थे,बैठक में सभी पदाधिकारियों को आरएसएस की संयोजिका ज्योति शर्मा द्वरा संगठन की कार्य शैली की बारकियो को समझाते हुवे समाज मे किन किन मुद्दों पर और कैसे काम किया जाए व सामाजिक समस्याओं से देश को कैसे मुक्त किया जाए इस पर व्याख्यान दिया गया,वही संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने समाज हित मे काम करते हुए अपना अपना ध्यान देश विरोधी व हिन्दू विरोधी गतिविधिया करने वालो पर रखने की बात कही व सभी हिन्दुओ को संगठित कर हिन्दू व हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये निरंतर प्रयास रत होकर कार्य करने की बात कही ।। बैठक में मुख्य रूप से मातृशक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू , जिला उपाध्यक्ष पारसमणि चंदेल जिला संयोजिका ज्योति चौबे दुर्गा शक्ति सेना जिला संयोजिका केसरी देवांगन , मुकेश साहू , गेंदलाल जोशी जी , राजकुमार तिवारी , रमेश साहू जी , संबोध पांडेय जी धर्मेंद्र वर्मा जी ,टामेंद्र सिन्हा , अनुराग गुप्ता , आदि शामिल थे ।।
Editor In Chief